दिल्ली और आसपास के राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) के कई हिस्सों में गुरुवार तड़के भारी बारिश देखने को मिली। लाजपत नगर, आर.के.पुरम, लोधी रोड और दिल्ली-हरियाणा सीमा सहित क्षेत्रों में तेज बारिश हुई। दिल्ली के कालकाजी में पेड़ गिरने से बाइक सवार की मौके पर मौत हो गई। पेड़ की चपेट करने से कई गाड़ियां क्षतिग्रस्त हुई। पेड़ गिरने का सीसीटीवी भी सामने आया है। वहीं, हादसे के बाद आम आदमी पार्टी ने सीएम को पत्र लिखा है। पीडब्ल्यूडी मंत्री परवेश वर्मा के इस्तीफे की मांग की है।